Homeबोकारोएसपी ने सुरक्षा को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय और न्यायिक आवास परिसर...

एसपी ने सुरक्षा को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय और न्यायिक आवास परिसर का लिया जायजा

एसपी ने सुरक्षा को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय और न्यायिक आवास परिसर का लिया जायजा

Tenughat: तेनुघाट में बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम अनिल कुमार और एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के साथ न्यायालय और न्यायिक पदाधिकारी आवास की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह भी उपस्थित थे.

एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इस संदर्भ में जिला जज और एसडीजेएम के साथ विचार-विमर्श किया गया. बैठक में न्यायालय परिसर और न्यायिक आवास की सुरक्षा के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जैसे कि कहां पर बैरक बनानी है, सिक्योरिटी पॉइंट्स की स्थापना, और इमारत में आवश्यक सुधार कार्य किये जायेंगे.

इसके अलावा, न्यायालय परिसर और आवास के निरीक्षण के दौरान पेड़ों की स्थिति और उन्हें हटाने पर भी विचार किया गया. सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया गया है. न्यायालय परिसर के हाजत का निरीक्षण भी किया गया और हाजत में तैनात पुलिस कर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई.


एसपी ने टास्क फोर्स का निरीक्षण भी किया और वहां उपस्थित सिपाहियों को निर्देश दिया कि न्यायालय से जारी सभी नोटिस और वारंट संबंधित थाना क्षेत्र को तामिला किए जाएं ताकि मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular