Homeबोकारोनाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, सैकड़ों महिला पहुंची थाना, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, सैकड़ों महिला पहुंची थाना, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, सैकड़ों महिला पहुंची थाना, आरोपी गिरफ्तार

Gomia: गोमिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. इस घटना से उतेजित ग्रामीण महिला और पुरूष थाना पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना के संबंध में बताया गया कि गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ से एक नाबालिग छात्रा ट्यूशन पढ़कर वापस अपने घर लौट रही थी. उसी समय शंकर नायक उम्र 65 वर्ष ने उस बच्ची को बुलाकर पहले उसके साथ अश्लील बात की इसके बाद छेड़खानी करने लगा. बच्ची डरी सहमी घर पहुंची और अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी. जब उसके माता पिता शंकर नायक से पूछताछ के लिए उसके घर गया तो वे और उसके परिवार लोग छात्रा के माता पिता के साथ मारपीट की. तब वे स्थानीय ग्रामीण के साथ थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की और आरोपी की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. लेकिन ग्रामीण इस बात से और आक्रोशित हो गए कि थाना में एक घंटे तक पुलिस के द्वारा सक्रियता नहीं दिखाई गई. तब ग्रामीण बोकारो एसपी को फोन कर घटना की सूचना दी. वहीं सूचना पाकर विधायक डा लंबोदर महतो थाना पहुंचे और वे भी एसपी को जानकारी दी. कुछ देर बाद थाना प्रभारी कार्यालय पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी.

ग्रामीणों के दवाब बाद पुलिस हरकत आई. तब तक आरोपी भागने की तैयारी कर लिया था. वह अपने घर से निकल चुका था, लेकिन ग्रामीण चप्पे चप्पे पर तैनात थे. जैसे ही वह गली से निकल सड़क पर पहुंचा की घात लगाए बैठे पुलिस उसे धर दबोचा. पुलिस जब उसे थाना लेकर पहुंची तो ग्रामीण उसे देख औऱ भी आक्रोशित हो गए. पुलिस सतर्क नहीं रहती तो थाने में ही उसकी जमकर पिटाई कर दी जाती. ग्रामीण स्थानीय मुखिया से भी नाराज दिखे. वहीं आरोपी के इस हरकत लोग काफी गुस्से में थे. मौके पर माकपा नेता राकेश कुमार सहित प्रदीप रवानी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, दुलाल प्रसाद, राजकुमार यादव, रामदेव नायक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!