Homeबोकारोबेरमो: कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष ने मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया गंभीर आरोप

बेरमो: कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष ने मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया गंभीर आरोप

बेरमो: कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष ने मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया गंभीर आरोप

Gomia: गोमिया स्वांग दक्षिणी पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि धनंजय सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस पार्टी के गोमिया प्रखंड उपाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि धनंजय सिंह, जो कि मुखिया रीना सिंह के पति और पूर्व मुखिया भी हैं, पंचायत की विकास योजनाओं में मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वार्ड 14 और 15 की स्थिति बेहद खराब है, जहां सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं, बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, और सफाई व्यवस्था भी लचर है। हल्की बारिश में भी नालियों का पानी घरों में घुस आता है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह अपने आवासीय क्षेत्र में फंड का दुरुपयोग कर रहे हैं. जहां पहले काम करना चाहिए था वहां नहीं करके जहां बैठकी करते हैं वहां फाइबर ब्लॉक लगवाकर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, वार्ड 14 और 15 में फंड का उचित उपयोग नहीं हो पा रहा है, जिससे स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं.

वार्ड 14 के सदस्य विजय कुमार सिंह ने भी इस समस्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सड़क और सफाई की स्थिति काफी खराब है और मुखिया और उनके प्रतिनिधि के ध्यान आकर्षित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

अभय सिन्हा ने कहा है कि वे इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला उपायुक्त से भी बातचीत करेंगे. इस मामले पर मुखिया और मुखिया प्रतिनिधि की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है, और प्रखंड विकास पदाधिकारी की टिप्पणी का इंतजार किया जा रहा है.

मुखिया प्रतिनिधि ने क्या कहा
सवांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि धनंजय सिंह ने कहा कि वार्ड नंबर 14 और 15 के लिए सीसीएल कथारा के महाप्रबंधक को लिखकर दिया गया है. शीघ्र ही उक्त दोनों वार्ड में नाली मरम्मती और सफाई का कार्य किया जायेगा. इसके अलावा पंचायत में बहुत काम है, जिसका सेवा निरंतर कर रहा हूँ। फालतू बातों का जवाब देने की जरूरत नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular