राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मंत्री ने किया फुटबॉल मैच का उद्घाटन, पहुंचे जयराम
अनंत/डेस्क
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर गोमिया स्थित आईईएल फुटबॉल मैदान में एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता को आम जनता तक पहुंचाना और समाज के बीच के दायरे को कम करना था.
कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री श्री योगेन्द्र प्रसाद ने फुटबॉल को किक मारकर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, “समाज के बीच के दायरे को कम करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद जरूरी हैं. इससे न केवल खेल प्रेमियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि आम लोगों तक सड़क सुरक्षा का संदेश भी पहुंचेगा.

कार्यक्रम में पहुंचे जयराम
इस आयोजन में डुमरी विधायक जयराम महतो, एसडीएम मुकेश मछुवा, प्रमुख प्रमिला चौड़े, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया महादेव महतो, अंचल अधिकारी अफताभ आलम, जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह, एमवीआई बोकारो सहित कई मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
फुटबॉल मैच का परिणाम:
प्रतियोगिता में कुल चार टीमें शामिल हुईं, जिनमें युवाओं की भागीदारी रही. फाइनल मुकाबला ललपनिया पंचायत और खंभरा पंचायत के बीच खेला गया. ललपनिया पंचायत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि खंभरा पंचायत की टीम उपविजेता रही.
गोल्डन आवर और गुड समेरिटन पॉलिसी की जानकारी दी गई:
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी साझा की गई. हिट एंड रन मामलों में मददगार गुड समेरिटन पॉलिसी 2020 के तहत यह बताया गया कि दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचाव का अधिकार है. मदद करने वाले को ₹2000 से ₹5000 तक का इनाम और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा. साथ ही, यह भी बताया गया कि गोल्डन आवर के दौरान दुर्घटना पीड़ित की मदद करने से उसकी जान बचाई जा सकती है, और इसके लिए किसी को भी हिचकिचाना नहीं चाहिए.
यह आयोजन खेल और जागरूकता का अनूठा संगम था, जिसने न केवल फुटबॉल प्रेमियों को मंच प्रदान किया बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति भी लोगों को प्रेरित किया.
