Homeबोकारोबेरमो प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों पर हुई...

बेरमो प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

बेरमो प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
बेरमो/डेस्क
बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने की, जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि शक्ति महतो, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मुकेश कुमार, अंचल अधिकारी संजीत सिंह सहित पंचायत समिति सदस्य अख्तर अंसारी, शंभु सोनी, बैजू कुमार, रोमा देवी, अरुणा कुमारी, राखी देवी, बेबी रजक, सोनामति देवी, तालों देवी, अमित कुमार, दीपक गोप एवं अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान प्रखंड के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। पंचायत समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाया और उनके समाधान की मांग की। प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड प्रशासन और पंचायत समिति मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।
इसके अलावा, उन्होंने जानकारी दी कि 6 मार्च को बेरमो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विकलांग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान की जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने जल निकासी, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!