बेरमो: अमलो चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा: जैप जवान की मौ’त, जेएसएलपीएस कर्मचारी घायल
बेरमो/डेस्क
फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पर अमलो चेकपोस्ट के समीप चपरी ढलान में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक जैप जवान की मौत हो गई और एक जेएसएलपीएस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे चपरी चढ़ान पर सीमेंट अनलोड कर लौट रहे एक ट्रक से दो बाइक टकरा गईं। इस हादसे में जैप-5 के जवान सोमनाथ टोप्पो (41 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जेएसएलपीएस में बीपीओ पद पर कार्यरत हेमंत निर्मल टोपनो (43 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सीसीएल केंद्रीय अस्पताल, ढोरी से रांची रेफर किया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सड़क के दोनों ओर मौजूद चट्टानों और संकरी जगह के कारण हुआ। चपरी ढलान से बोकारो की ओर जा रहा एक ट्रक नीचे उतर रहा था, जबकि दोनों बाइक सवार ऊपर चढ़ रहे थे। संकरी सड़क पर ट्रक के किनारे से गुजरने की कोशिश में दोनों बाइक उसी ट्रक से टकरा गईं।
मृतक और घायल की पहचान
मृत जैप जवान सोमनाथ टोप्पो का आईडी कार्ड घटनास्थल पर मिला, जिससे उनका आवासीय पता देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहीजोर गांव में मिला, जबकि स्थायी पता रांची जिले के हटिया थाना अंतर्गत बालसिरिंग गांव में दर्ज है। घायल हेमंत निर्मल टोपनो खूंटी जिले के निवासी हैं और गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड में जेएसएलपीएस में बीपीओ पद पर कार्यरत हैं।
घटना के बाद सड़क जाम, पुलिस ने हटाया
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह और सीओ संजीत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया।
बेरमो पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।