तेनुघाट ओपी में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील
तेनुघाट
आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर तेनुघाट ओपी परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के सभी सक्रिय शांति समिति सदस्य एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा करना था।
बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि कई जगहों पर विद्युत पोल तो हैं लेकिन लाइटें काम नहीं कर रही हैं, जिन्हें जल्द मरम्मत कराने की आवश्यकता है। इसके अलावा जुलूस मार्गों की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और मेडिकल व्यवस्था जैसे अन्य जरूरी पहलुओं पर भी सुझाव लिए गए और निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर ओपी प्रभारी छटन महतो ने लोगों से अपील की कि वे पर्व को आपसी भाईचारे और संयम के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि या अफवाह की स्थिति में तुरंत थाना से संपर्क करें या जरूरत पड़ने पर उन्हें सीधे मोबाइल पर भी कॉल किया जा सकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह सजग है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
बैठक में दोनों पक्षों ने अपने विचार खुले रूप से रखे, जिन्हें ध्यानपूर्वक सुनते हुए थाना प्रभारी ने सभी मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, गोमिया पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, मिथुन चंद्रवंशी, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं नागरिक मौजूद थे।