8 मार्च को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
तेनुघाट
सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय और प्रधान जिला जज बोकारो के निर्देश पर आगामी 8 मार्च को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए 3 मार्च को न्यायिक पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला जज प्रथम अनिल कुमार ने की। उन्होंने अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यायालय से जारी नोटिसों को त्वरित रूप से संबंधित व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में संभव हो सके।
पुराने मामलों के निपटारे पर विशेष जोर
अनिल कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देश पर लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत नोटिस और वारंट तामील कराना बेहद आवश्यक है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पारिवारिक विवादों को प्राथमिकता से निपटाने में सहयोग करें, ताकि अनावश्यक मुकदमों से बचा जा सके।
चेक बाउंस और पारिवारिक विवादों के मामलों पर विशेष निर्देश
कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रेम नाथ पांडेय ने कहा कि ज्यादातर मामले पारिवारिक विवादों से जुड़े होते हैं, इसलिए पुलिस को ऐसे मामलों में स्थानीय स्तर पर सुलह-सफाई कर विवाद खत्म करने का प्रयास करना चाहिए।
एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने चेक बाउंस मामलों के नोटिसों की तामील जल्द कराने के निर्देश दिए, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके।
पुलिस प्रशासन ने दिया पूरा सहयोग का आश्वासन
बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे न्यायालय से आने वाले सभी नोटिसों को तामील कराने में पूरा सहयोग देंगे और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायालय के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं अतिथि
मंच संचालन और स्वागत भाषण एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुंसिफ शिवराज मिश्रा ने किया।
बैठक में शामिल न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों में सब जज द्वितीय राजेश रंजन कुमार, मुंसिफ शिवराज मिश्रा, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, जीवन सागर, पुलिस प्रशासन की ओर से अजीत कुमार, शशि शेखर कुमार, नित्यानंद भोक्ता, कुमार विक्रम सिंह, टीकेश्वर मेहता, दुर्गा चरन मुर्मू, सुमन कुमारी, भजन लाल महतो, अर्जुन राम, रजी अहमद, बीरेंद्र कुमार मंडल, उज्ज्वल कुमार, जेम्स कुजूर, जुंबल सिंह सहित अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। इसके अलावा दीपक कुमार गुप्ता, कृष्णा रजक, उपासी देवी, अतिशय कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी बैठक में शामिल हुए।