HomeBlogबेरमो: कार्यकर्ता विधान सभा चुनाव के लिए जुट जाएं: रवींद्र कुमार पांडेय

बेरमो: कार्यकर्ता विधान सभा चुनाव के लिए जुट जाएं: रवींद्र कुमार पांडेय

बेरमो: कार्यकर्ता विधान सभा चुनाव के लिए जुट जाएं: रवींद्र कुमार पांडेय

Bermo: फुसरो बाजार स्थित पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी केवल बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी ही नहीं, बल्कि एक महान शिक्षाविद्, देशभक्त, राजनेता, अदम्य साहस के धनी और मानवतावादी थे. डॉ. मुखर्जी के विचारों में संपूर्ण भारत दिखता था. वे इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं, इसलिए धर्म के आधार पर विभाजन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा थे.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अभी से जुट जाने की अपील की. कहा मात्र 105 दिन बचे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन देश हित में समर्पित था. वे एक भाषा, एक संस्कृति और एक विरासत के समर्थक थे. उनके उच्च विचारों के चलते लोगों को उनसे गहरा स्नेह था.

इस अवसर पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चोरसिया, निवर्तमान मंडल महामंत्री दिनेश सिंह, मुखिया घनश्याम प्रसाद, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय और हरिराम यादव, मजदूर नेता संत सिंह सहित रोहित मित्तल, नवल किशोर सिंह, मदन खुराना, मनोज रवानी, जितेंद्र सिंह, शंकर सिंहा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!