Homeझारखंडझारखण्ड में बेरोजगारी गंभीर समस्या है:-मधु कोडा

झारखण्ड में बेरोजगारी गंभीर समस्या है:-मधु कोडा

झारखण्ड में बेरोजगारी गंभीर समस्या है:-मधु कोडा

सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा

झारखंड राज्य पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा ने गुवा दौरे के क्रम में साक्षात्कार में बताया कि वर्तमान में चंपाई सोरेन अर्थात झामुमों महागठबंधन की सरकार में कई अनियमिताएं देखी जा रही है. जिसमें खास तौर से बेरोजगारी की समस्या चरम सीमा पर है. ज्यादातर नवयुवक बेरोजगार होते जा रहे हैं.
रोजगार की संभावनाएं दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है. सरकार कई कई वादाओं को करने के बाद उसे पूरा करने में समर्थ दिखाई दे रही है. झारखंड सरकार में कई मंत्री भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए देखे जा रहे हैं.
हाल ही के दिनों में नोटों का पहाड़ झारखंड सरकार के एक मंत्री के सहयोगी के यहाँ बरामद हुई. उन्होंने बताया झारखण्ड सरकार के लिए भ्रष्टाचार
एक चुनौती है, जिसे सरकारी कार्यों की पारदर्शिता और जांच बढ़ाकर रोका जा सकता है. एक और चुनौती स्थानीय फंडिंग के प्रबंधन में वित्तीय संसाधनों और स्वतंत्रता की कमी है, जो आर्थिक और सामाजिक विकास में बाधा डालती है. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने किसान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, महिलाओं को आर्थिक सहायता और जरूरतमंदों को पक्का मकान देने का ऐलान किया है लेकिन इसका कारगर हो पाना संदेहास्पद है. ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद एक ओर राज्य में आदिवासी मूलवासियों में विश्वास घटा है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पूरा विश्व सम्मान की दृष्टिकोण से देख रहा है. उन्होंने जो कार्य भारत देश के कर दिया है, वह ऐतिहासिक एवं यादगार है, जो ना भूतों ना भविष्यति वाली कहावत को चरितार्थ करती है. आने वाले समय में भी देश एक नए विकास के पथ की ओर अग्रसर होता हुआ दिखाई पड़ेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!