रामगढ: एसबीआई लाइफ का नए भवन में शाखा कार्यालय का उद्धघाटन
Ramgarh: रामगढ़ में एसबीआई लाइफ का नया शाखा कार्यालय विधिवत उद्घाटन किया गया. यह कार्यालय अब दामोदर पुल के समीप गणेश परिसर में स्थित है, जो पहले सतकौड़ी कंपलेक्स थाना चौक रामगढ़ में था. उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित कुमार शाहा और क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक पांडेय ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक विनोद यादव ने बताया कि इस शाखा का 12 वर्षों का कार्यकाल बेहद सफल रहा है और यह पटना रीजन में नंबर वन पर है. समारोह में कई लाइफ मित्रों को सम्मानित भी किया गया. उद्घाटन समारोह में एसबीआई लाइफ मित्रों एवं उपस्थित ग्राहकों को एसबीआई लाइफ की कई लाभदादायी पॉलिसीयों की जानकारी दी गई. साथ ही रामगढ़ क्षेत्र में अन्य बीमा कम्पनी से आगे बढ़कर काम किया है. समारोह में कई लाइफ मित्र को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान डीएसएम रितेश प्रसाद, मनीष सिंह, एसटीएम रोशन खलखो, मुकेश उपाध्याय, सुजीत कुमार, मीनाक्षी चौबे, कृष्ण सिंह, प्रेम रंजन, दीपाली सिन्हा, एवं लाइफ मित्र पूनम कुमारी, पूनम शर्मा, उमित शर्मा काजल कुमारी, मनोज मिश्र, मेडलेन मेरी, कपिल दांगी, हरेंद्र पांडेय, त्रिवेणी महतो, राजेश पांडेय, पप्पू सरकार, अशोक कुमार, लाल धारी प्रजापति, राजेश पाण्डेय, जितेंद्र कुमार, संजय मिश्र सहित कार्यालय कर्मी, एसबीआई लाइफ के लाइफ मित्र मौजूद थे.