Homeझारखंडनावाडीह: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट सामग्री का वितरण

नावाडीह: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट सामग्री का वितरण

नावाडीह: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्रिकेट सामग्री का वितरण

Nawadih: नावाडीह थाने में गुरुवार को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत कोदवाडीह, सुरही, नावाडीह और सीमाटांड के खिलाड़ियों को क्रिकेट सामग्री वितरित की गई. इस मौके पर बेरमो पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी से खेल खेलने पर मंजिल प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी ताकि वे अच्छे नौकरी प्राप्त कर सकें. श्री सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि कई खिलाड़ी सिपाही, दरोगा और डीएसपी बन चुके हैं और इसी प्रकार से ये भी सफल हो सकते हैं.

थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रोत्साहित करना है ताकि वे खेल के माध्यम से अपना करियर बना सकें. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट किट प्रदान करते हुए खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास करने और भविष्य संवारने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित जागरूकता और सतर्कता की जानकारी भी दी.

इस कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र महतो, ग्रामीण पुलिस टूपलाल महतो, मनसा तुरी, सुरही के समाजसेवी नौशाद अंसारी, खिलाड़ी तारकेश्वर महतो उर्फ ताके, अतुतोष कुमार आदि भी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular