बोकारो: घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को किया गया सम्मानित
Bokaro: बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त विजया जाधव की उपस्थिति में हुई. बैठक में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने वाले दो गुड सेमेरिटन (अच्छे मददगार) को सम्मानित किया गया. ये दो मददगार बेरमो प्रखंड के रोहित कुमार और चंद्रपुरा के कन्हैया कुमार हैं. इन्हें जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, और अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गुड सेमेरिटन योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत गुड सेमेरिटन को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है, जिन्होंने घातक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की जान बचाने के लिए तत्काल सहायता प्रदान की है और दुर्घटना के गोल्डन आवर के भीतर चिकित्सा उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल, सीएचसी, या ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए आम जनता को प्रेरित करना और दूसरों को निर्दोष जीवन बचाने के लिए प्रेरित करना है.