गोमिया: आकांक्षी प्रखंड के बैठक में लिए गए कई निर्णय
Gomia: गोमिया प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे, जिनमें गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम मुखी, प्रखंड लेखा प्रबंधक गौतम कुमार, महिला बाल विकास विभाग के सुषमा गुप्ता, रेखा कुमारी, कांति कुमारी, जेएसएलपीएस के बीपीएम रोहन कुमार, पीरामल फाउंडेशन के बसंत कुमार और पौल्मी सिंह राय, एसप्रेशनल ब्लॉक फेलो शशि कुमार सहित कृषि विभाग के कर्मी शामिल थे.
बैठक के दौरान, पीरामल फाउंडेशन के बसंत कुमार ने नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत सिक्स इंडिकेटर (विभागीय कार्यों) को शत प्रतिशत पूर्ण करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि इन इंडिकेटर्स में स्वास्थ्य विभाग के तीन, बाल विकास परियोजना के एक, कृषि विभाग के एक, और जेएसएलपीएस के एक इंडिकेटर को 3 माह के अंदर योजनाबद्ध तरीके से पूरा करना है.