बेरमो: युवा व्यवसायी संघ फुसरो कमिटी का हुआ विस्तार
Bermo: युवा व्यवसायी संघ फुसरो के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को बैठक आयोजित कर कमिटी का विस्तार किया गया। उपाध्यक्ष पद पर जावेद खान, सलीम जावेद उर्फ मोती, अभय विश्वकर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, जितेंद्र सिंह, ओम प्रकाश उर्फ राजा, रविंद्र कुमार, मदन कुमार, रामचंद्र बरनवाल तथा अंकित गोयल को बनाया गया. उपसचिव सूरज वर्मा, राजीव महतो, चंदन तिवारी, निशांत अनमोल, मोहम्मद हाशिम, कैलाश महतो, मुकेश पंडित, विनय बरनवाल तथा मिथिलेश कुमार को बनाया गया. कोषाध्यक्ष अमित मालाकार, विशाल बरनवाल, पिंटू बरनवाल, जमील अंसारी, गुड्डू केशरी, मुरारी मालाकार, मनोज गोयल, प्रेम रवानी, सुमित कुमार तथा मुकुंद महतो को बनाया गया. संगठन मंत्री तथा मीडिया प्रभारी रोहित मित्तल, कार्यालय प्रमुख संतोष भगत तथा मासिक सदस्यता शुल्क प्रभारी राजू चक्रवर्ती को बनाया गया.