Homeबोकारोआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की हुई बैठक, फिर से होगा...

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की हुई बैठक, फिर से होगा मतदाता पुनरीक्षण

गोमिया: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की हुई बैठक, फिर से होगा मतदाता पुनरीक्षण

Gomia: गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में अंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि राज्य में इस वर्ष विधानसभा का आम चुनाव सम्पन्न होना है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में यह प्रावधान है कि राज्य के आम चुनाव से पहले अर्हता तिथि के संदर्भ में मतदाता सूची को संशोधित कर लिया जाय. इसी उद्देश्य से 01 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का निबंधन सुनिश्चित करना है. राज्य में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है.
आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम में दो चरण में होना है.
पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई 2024 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 अगस्त 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
पुनरीक्षण अवधि के दौरान विशेष अभियान आयोजित करने के लिए तिथियों का निर्धारण किया जा रहा है.
स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है. उक्त उद्देश्यों के पूर्ति के लिए विशेषकर थर्ड जेंडर, विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूह, सेक्स वर्कर, 85+ आयु वर्ग, दिव्यांगजन, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निम्नवत् समावेशी सप्ताह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular