Homeबोकारोबेरमो के सुभाष नगर में स्क्रीन पर सैकड़ों लोगों ने सुनी मन...

बेरमो के सुभाष नगर में स्क्रीन पर सैकड़ों लोगों ने सुनी मन की बात

बेरमो के सुभाष नगर में स्क्रीन पर सैकड़ों लोगों ने सुनी मन की बात
Bermo: बेरमो के सुभाष नगर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सैकड़ों लोगों ने स्क्रीन पर सुनी. इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने सामुदायिक भवन में स्क्रीन की व्यवस्था की थी. मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद प्रकाश सिंह ने कहा कि वे एक मजदूर के बेटा है और गरीबों की बात सुनते हैं. उन्होंने कहा कि बेरमो से परिवारवाद और भ्रष्टाचार का खात्मा करना है.

मुख्य अतिथि, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य और बिहार के प्रभारी देवनारायण प्रजापति ने प्रधानमंत्री की मन की बात के जन-जन तक जुड़ाव और इसके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 111वें एपिसोड की सराहना की, जिसमें उन्होंने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव का जिक्र किया और देशवासियों का आभार व्यक्त किया.

अन्य वक्ताओं में वरीय नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा समाज में लाए जा रहे परिवर्तनों और विभिन्न अभियानों की सराहना की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और समाप्ति भारत माता की जय के उद्घोष के साथ हुई. प्रकाश कुमार सिंह ने बेरमो के पार्टी के वरिष्ठ व गणमान्य लोगों को शाल ओढ़ाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर दर्जनों फलदार वृक्ष भी लगाए गए.

कार्यक्रम में बेरमो विधानसभा के लगभग 800 लोग शामिल हुए और इसका संचालन मजदूर नेता घीरज पांडेय ने किया. इस अवसर पर कई अन्य प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिनमें योगेन्द्र प्रसाद, दिनेश यादव, टुनटुन तिवारी, संतन मिश्रा, वीणा देवी, दिलीप शर्मा, और अन्य शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular