Homeबोकारोस्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कर्मचारियों को किया गया पुरष्कृत

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कर्मचारियों को किया गया पुरष्कृत

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कर्मचारियों को किया गया पुरष्कृत

बेरमो
बोकारो एवं करगली क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह ऑफिसर्स क्लब करगली में आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया और क्षेत्र के स्वच्छता कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान जूट बैग का वितरण कर प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की अपील की गई.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक के रामकृष्ण ने की, जिन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी प्रेक्षा मिश्रा ने किया. इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी एकेकेओसीपी के एस गैवाल, परियोजना पदाधिकारी बोकारो कोलियरी ए के शर्मा, स्टाफ अधिकारी कार्मिक एवं प्रबंधन राजिब कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक ज्ञानेंदु चौबे, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, कार्मिक अधिकारी सुजाता, और श्रमिक प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, राहुल कुमार, विजय भोई, सुशील सिंह, संतोष ओझा, और दीपक जी उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular