हेमंत सोरेन की जमानत पर जताई खुशी, अवैध रूप से वन कटाई पर चिंता
चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)
चाईबासा के वरीय झामुमों कार्यकर्ता और सांसद जोबा माझी के सलाहकार तबारक खान की अध्यक्षता में गुवा में झामुमों कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मनोहरपुर के पूर्व जिला पार्षद सह झामुमों केन्द्रीय सदस्य बामिया माझी और गुवा के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगो ने की.
तबारक खान ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे सत्य की जीत बताया. उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. उन्होंने आगामी 6 जुलाई को गुवा में सांसद जोबा मांझी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित होने की सूचना दी. बैठक के बाद गुवा और आसपास के क्षेत्रों में भव्य विजय जुलूस निकाली जाएगी, जिसमें ग्रामीण और आम मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया जाएगा.
बैठक में बामिया माझी ने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या, माइंस से निकलने वाली लाल पानी और लाल मिट्टी, पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि यह प्रदूषित जल कारो नदी और कोईना नदी में मिलकर गंभीर पर्यावरणीय समस्याएं उत्पन्न कर रहा है. इसका असर वन्यजीवों और ग्रामीणों पर पड़ रहा है, जिससे जंगल के जानवर गाँव की ओर आ जाते हैं और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने अवैध वृक्ष कटाई और माइंस प्रबंधन की नीतियों पर भी चिंता जताई, जिससे ग्रामीणों को रोजगार, मुआवजा, और अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
बामिया माझी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि इस मसले के लिए सांसद जोबा माझी के पास प्रतिवेदन दिया जाएगा और 6 जुलाई को इस पर पहल की जाएगी. मौके पर कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भी एकजुटता दिखाई और अपनी बात रखी.