नावाडीह: हूल दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Nawadih: नावाडीह प्रखंड के परसबनी पंचायत के दाही में रविवार को हुल दिवस के अवसर पर हूल कप कबड्डी प्रतियोगिता (सिनियर महिला/पुरुष) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो जिला कबड्डी संघ और झारखंड मुलवासी संघ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ.
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू, प्रमुख पूनम देवी और अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस प्रतियोगिता में रांची, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, लातेहार, गढ़वा, चतरा आदि जिलों की टीमों ने भाग लिया.
पुरुषों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बोकारो नावाडीह और दूसरा स्थान रांची की टीम ने प्राप्त किया. वहीं, महिलाओं की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रामगढ़ और दूसरा स्थान गिरिडीह की टीम ने प्राप्त किया. विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मंत्री पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू ने अपने संबोधन में कहा कि झामुमों की सरकार में खिलाड़ियों ने ऊंची छलांग लगाई है. उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में नावाडीह में स्व. बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में राज्य स्तरीय कबड्डी खेल का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव नरेश विश्वकर्मा, मुखिया संजू देवी, पूर्व मुखिया रामपुकर महतो, प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, मनोज महतो, सखीलाल किस्कू, ललन मांझी, खोरठा गीतकार सु कुमार, आयोजक समिति के अध्यक्ष सत्यानंद किस्कू, सचिव मिंटू ठाकुर, नारायण महतो, सखीलाल मरांडी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.