Homeबोकारोमारवाड़ी सम्मेलन द्वारा नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर एवं व्हील चेयर का वितरण

मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर एवं व्हील चेयर का वितरण

मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर एवं व्हील चेयर का वितरण

Bermo: फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में एक जुलाई को नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने पहुंचकर अपना उपचार कराया. मारवाड़ी सम्मेलन फुसरो के तत्वाधान में स्वर्गीय नागरमल अग्रवाल पुण्य स्मृति में उनके पुत्र डुमरसीदास अग्रवाल एवं उनके परिवार के सौजन्य से इस नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही एक जरूरतमंद को व्हील चेयर भी दी गई.

यह नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर हर महीने की पहली तारीख को अग्रसेन भवन में आयोजित की जाती है. इस बार शिविर में डॉ. उत्तम कुमार नाग द्वारा लगभग सौ मरीजों का नि:शुल्क दवा सहित इलाज किया गया. इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों द्वारा उनके परिवार जनों को बुके देकर सम्मानित किया गया.

मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन फुसरो के अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका, संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल, दिलीप गोयल, ललित अग्रवाल, आनंद गोयल, रामावतार कारीवाल, नेमीचंद गोयल, मुरारी अग्रवाल, भवानी अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular