बेरमो विधायक ने स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का किया वितरण
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने स्कूली बच्चों के बीच साइकिल बांटी. ‘पढेगा झारखंड, बढ़ेगा झारखंड’ के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय ढोरी में ‘उन्नति का पहिया’ कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया.
इस अवसर पर विधायक सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को भी दूर किया जाएगा. बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को विद्यालय आवागमन में परेशानी न हो, इसलिए साइकिल वितरण किया गया है.
इस कार्यक्रम में बीडीओ, सीओ, और कार्यपालक पदाधिकारी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे.