Homeबोकारोझुमरा पहाड़ के तलहटी पर बसे गांव में हाथियों का उत्पात, घर...

झुमरा पहाड़ के तलहटी पर बसे गांव में हाथियों का उत्पात, घर को पहुंचाया क्षति

झुमरा पहाड़ के तलहटी पर बसे गांव में हाथियों का उत्पात, घर को पहुंचाया क्षति

बेरमो
गोमिया प्रखंड के बड़की सीधाबारा पंचायत में झुमरा पहाड़ के तलहटी स्थित गांवों में एक जंगली हाथी ने बुधवार की रात में काफी क्षति पहुंचाई. हाथी ने नावाडीह गांव में खुशी लाल महतो के आवास और आंगनबाड़ी केंद्र को नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने हो-हल्ला करके हाथी को खदेड़ दिया, लेकिन हाथी अंबाटांड़ गांव पहुंचकर टिकेश्वर महतो की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया, जो बेटी की शादी के लिए खरीदी गई थी. इसके बाद हाथी मझली टांड़ गांव पहुंचा और कुंजलाल महतो और राजेश महतो के घरों को क्षति पहुंचाई.

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पंचायत मुखिया रीतलाल महतो को दी, जिन्होंने चतरो चट्टी वन बीट के वनपाल रजा अहमद को सूचित किया. वनपाल और वनरक्षी विकास कुमार महतो ने क्षतिग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और मुआवजा दिलाने की बात कही. मुखिया महतो ने वन विभाग के अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों को भगाने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की.

RELATED ARTICLES

Most Popular