नावाडीह: पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष बने फिरोज
झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ नावाडीह का बैठक शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित हुआ. इस बैठक में सर्वसम्मति से फिरोज को संघ का अध्यक्ष चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में सचिव सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार दास, उप कोषाध्यक्ष कुमारी नमिता, और कार्यकरणीय सदस्य भगतू तुरी, मनीषा कुमारी, मदन रजक, मिथलेश कुमार वर्मा, और अखिलेश महतो को चुना गया.
नव-चयनित अध्यक्ष फिरोज ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया और अनावश्यक दबाव एवं शोषण का विरोध करने की बात कही. इस अवसर पर पंचायत सचिव रामविलास रविदास, मुकेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार विश्वकर्मा, सचिन जसवंत राजशेखर आदि भी उपस्थित थे.