मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 10 जुलाई को विरोध दिवस
Gomia: आइइएल स्थित इंडस्ट्रियल मजदूर यूनियन के कार्यालय में शुक्रवार को यूनियन की सदस्यों की एक बैठक लालचंद सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूनियन के महासचिव रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र की एनडीए गठबंधन सरकार मजदूर विरोधी लेबर कोड लागू करने और सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण करने के लिए आमदा है. इसके खिलाफ सीटू की ओर से 10 जुलाई को जरीडीह मोड़ में देशव्यापी विरोध दिवस का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने ओरिका कंपनी के 150 वर्ष पूरा होने पर कंपनी को बधाई दिया. साथ ही यह मांग किया कि इस अवसर पर कंपनी के मजदूरों को जो पारितोषिक दिया जाएगा. उसमें गोमिया के आइइएल के ठेका मजदूरों को भी शामिल किया जाय. अगर ऐसा नहीं किया गया तो ठेका मजदूरों की ओर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा आइइएल प्रबंधन गोमिया को ठेका मजदूरों से समझौता वार्ता के लिए लिखित दिया गया है,लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा यूनियन को समझौता वार्ता के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.यह सर्वथा अनुचित है. उन्होंने कंपनी से मांग किया है कि यूनियन के साथ वार्ता की तिथि अविलंब तय किया जाय. मौके पर माधव चौधरी, बिनोद रविदास, महादेव मरांडी, शारदानंद श्रीवास्तव, दिवाकर उपाध्याय, जुल्फेकार अली, मुकेश रवानी,संतोष पासवान, विनय कुमार, मनोज कुमार, प्रशांत श्रीवास्तव, कृष्णा हांसदा, शंकर प्रजापति, रजत कुमार, जीतलाल प्रजापति आदि उपस्थित थे.