नावाडीह में हल्ला बोल कार्यक्रम में दहाड़ी यशोदा
Nawadih: आज़सू पार्टी द्वारा आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रमुख नेता यशोदा देवी ने प्रखंड कार्यालय स्तर तक फैले भ्रष्टाचार और सरकार के कुशासन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में चल रही सरकार अपने कार्यों से जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है और भ्रष्टाचार चरम पर है.
यशोदा देवी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन में देरी और अबुआ आवास वितरण में लापरवाही सरकार के कुशासन का प्रमाण है. उन्होंने जनता से इस आंदोलन में भाग लेने और पार्टी की आवाज बनकर सरकार तक अपना इरादा पहुँचाने का आह्वान किया.
केंद्रीय सचिव लखन महतो ने भी भ्रष्टाचार और स्थानीय समस्याओं को उजागर किया. उन्होंने बताया कि विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनता परेशान है और बिना चढ़ावे के कोई सरकारी कार्य नहीं हो रहा है.
इस कार्यक्रम में राज्यपाल के नाम 11 सूत्री मांग पत्र बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम को सौंपा गया. मौके पर कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया.