Homeजमशेदपुरडीएवी गुवा में स्वच्छता जागरुकता के तहत चला साफ-सफाई अभियान

डीएवी गुवा में स्वच्छता जागरुकता के तहत चला साफ-सफाई अभियान

डीएवी गुवा में स्वच्छता जागरुकता के तहत चला साफ-सफाई अभियान

सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम )

डीएवी गुवा में स्वच्छता जागरूकता के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया। इस संबंध में प्राचार्या उषा राय ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान एक दिन का कार्यक्रम नहीं है। बल्कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। स्कूल के सारे शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूल कार्यालय, क्लास रूम, लैब, कम्प्यूटर रूम की साफ-सफाई कुछ समय निकाल करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रत्येक रविवार व छुट्टी के दिन सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने-अपने आवास व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलायेंगे। शहर व गांव के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। स्वच्छता व साफ-सफाई अभियान से जुड़े लोगों की तस्वीर आपस के ग्रुप में भी शेयर करेंगे। ताकि इससे अन्य लोग प्रभावित होकर इस अभियान से जुड़े। आने वाले दिनों में गुवा शहर को स्वच्छ शहर बनायेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश के लोग सप्ताह में एक दिन सिर्फ अपने-अपने घरों के आसपास की साफ-सफाई कर दें तो पूरा देश स्वच्छ हो जायेगा। आज चलाए गए स्वच्छता अभियान में शिक्षकों में अनन्त कु उपाध्याय, एस के पाण्डेय, विनोद कु साहू, पी के आचार्या, आशुतोष शास्त्री, राजवीर सिंह, अरविन्दो साहू,पवन कुमार साहू विकास कु मिश्रा, अंजन सेन, अनिरुद्ध दत्ता, व अन्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!