के बी कॉलेज बेरमो में मनाया गया वन महोत्सव
बेरमो
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा केबी कॉलेज बेरमो में वन महोत्सव मनाया गया, जिसकी शुरुआत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के साथ हुई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने की. वन महोत्सव सप्ताह एक जुलाई से सात जुलाई तक प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है. प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत कॉलेज प्रांगण में बरगद, पीपल, नीम, अशोक, सागवान, आम आदि के पांच दर्जन से अधिक पौधे लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ की शुरुआत की गई.
प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा, “धरती भी मां के समान ख्याल रखती है। धरती मां हमारे जीवन का आधार हैं. हमारा कर्तव्य है कि हम धरती मां का ख्याल रखें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं.
एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने कहा, “वन महोत्सव सिर्फ पेड़ लगाने का उत्सव मात्र नहीं है बल्कि यह एक राष्ट्रीय आयोजन है जो प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और पोषण करने तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ, हरित और टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित करने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दुहराता है. मानव जीवन वृक्ष आधारित हैं.
वन महोत्सव कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर डा. अरुण कुमार रॉय महतो, डा. साजन भारती, डा. मधुरा केरकेट्टा, डा. वासुदेव प्रजापति, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, रविंद्र कुमार दास, मो. साजिद, सदन राम, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, उम्मीद स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधिगण, एन एस एस स्वयंसेवकों समेत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.