Homeबोकारोगोमिया में दो अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

गोमिया में दो अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

गोमिया में दो अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Gomia: बेरमो अनुमंडल के गोमिया और आईईएल थाना क्षेत्र में अलग अलग दो अज्ञात शव बरामद किया गया है. एक व्यक्ति की मौत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हुई है, वहीं दूसरा शव कोनार नदी से बरामद किया गया है. बता दें कि गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट रविवार की रात को एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला. गोमिया थाना की पेट्रोलिंग पार्टी ने उसे तत्काल गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकिसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस उसकी पहचान के लिए जांच पड़ताल कर रही है. दूसरा शव सोमवार की सुबह ससबेड़ा पंचायत के चिरुबदार स्थित कोनार नदी में झाड़ी में फंसा हुआ एक व्यक्ति का शव देखा गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत आईईएल थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बरामद किया. पानी में रहने के कारण बॉडी फूल गया है. उसकी पहचान के लिए पुलिस लगी हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular