Homeबोकारोविधानसभा चुनाव को लेकर विद्यार्थियों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यार्थियों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यार्थियों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

Bermo: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केबी कॉलेज बेरमो में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बेरमो अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह खास तौर पर मौजूद थे.
मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी बड़ी जिम्मेदारी है, जिससे लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है. एक मजबूत लोकतंत्र बनाने, नागरिकों को सशक्त बनाने, और लोगों की इच्छा को प्रतिबिंबित करने वाली सरकार सुनिश्चित करने के लिए मतदान जागरूकता महत्वपूर्ण है.
अंचलाधिकारी बेरमो संजीत कुमार सिंह ने झारखंड विधानसभा 2024 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर 18 वर्ष पूरे कर चुके सभी मतदाता छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिनकी पहचान पत्र अब तक नहीं बनी है, उनके लिए प्रारूप 6 की हार्ड कॉपी उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान करना हर वयस्क भारतीय का अधिकार है. स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक है. इसके लिए सभी मतदाताओं के पास वोटर प्रमाण पत्र का रहना जरूरी है. मतदाता प्रमाण पत्र (ईपीआईसी) चुनाव फोटो पहचान पत्र भारत के चुनाव आयोग द्वारा वोट देने के पात्र सभी भारतीय नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक फोटो पहचान पत्र है.

कार्यक्रम में रविंद्र कुमार दास, अंचलाधिकारी कार्यालय बेरमो के सदस्य गणों समेत छात्र-छात्राओं की उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular