Homeबोकारोविस्थापितों की पीओ के साथ वार्ता असफल, 15 जुलाई से होगा आंदोलन

विस्थापितों की पीओ के साथ वार्ता असफल, 15 जुलाई से होगा आंदोलन

विस्थापितों की पीओ के साथ वार्ता असफल, 15 जुलाई से होगा आंदोलन

Bokaro Thermal: सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना अंतर्गत लहरियाटांड़ के विस्थापितों और गोविन्दपुर परियोजना पदाधिकारी के बीच वार्ता विफल हो गई। इस संबंध में ग्राम विकास समिति लहरियाटांड़ ने चेतावनी दी थी कि यदि विस्थापित समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 15 जुलाई से गोविन्दपुर परियोजना का कामकाज ठप कर दिया जाएगा। मंगलवार को परियोजना पदाधिकारी के साथ वार्ता थी जो विफल हो गई। वार्ता में गोविंदपुर के पीओ अनिल कुमार तिवारी, वरीय कार्मिक पदाधिकारी आलोक कुमार, सिविल इंजीनियर संजय सिंह, खान प्रबंधक अंजनी कुमार शामिल थे।


विस्थापितों का कहना है कि 1980 में अपनी जमीन सीसीएल गोविन्द पुर परियोजना को देने के बाद वे भूमिहीन हो गए, और उन्हें अभी तक विस्थापन प्रमाण पत्र नहीं मिला है। वे आरोप लगाते हैं कि प्रबंधन ने उनके साथ छल किया है। ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष चन्द्रिका रजक ने बताया कि बातचीत में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे परियोजना का कामकाज ठप करने को मजबूर हैं।

विस्थापितों की प्रमुख मांगों में विस्थापन प्रमाण पत्र जारी करना, गांव की मुख्य सड़क का निर्माण, और पानी की समस्या का समाधान शामिल है। विस्थापन प्रमाण पत्र न मिलने से ग्रामीण सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से वंचित हैं, और वे अपनी जमीन और पहचान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular