Homeजमशेदपुरसुख समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाओं ने की मां विपदतारिणी पूजा अर्चना

सुख समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाओं ने की मां विपदतारिणी पूजा अर्चना

सुख समृद्धि के लिए सुहागिन महिलाओं ने की मां विपदतारिणी पूजा अर्चना

सिद्धार्थ पाण्डेय /चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम )

गुवा कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में सुहागिन महिलाओं ने सुख समृद्धि के लिए मंगलवार को मां बिपत्तारिणी की पूजा अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर तथा लाल धागा बांधकर अपने-अपने परिवारों की विपदा हरण करने की कामना की। साथ ही उन्होंने मंगल कामना करते हुए माता से मांगा की हमारे ऊपर या हमारे परिवारों के ऊपर कभी भी मुसीबत ना आए। पूजा करने के बाद मंदिर के पुजारी ने मां बिपत्तारिणी की कथा सुनाई। पूजा के अंत में सभी सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे के मांग में सिंदूर भरा। ऐसा माना जाता है कि मां बिपत्तारिणी की पूजा अर्चना करने से किसी भी प्रकार का संकट या मुसीबत कभी नहीं आती है। इस दौरान इस मौके पर गुवा एवं आसपास के क्षेत्रों के काफी संख्या में सुहागिन महिलाएं एवं श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!