Homeबोकारोबेरमो: कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने जीएम का किया स्वागत

बेरमो: कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने जीएम का किया स्वागत

बेरमो: कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने जीएम का किया स्वागत

Bermo: बेरमो में कोलियरी मजदूर काग्रेस (सीएमसी) के पदाधिकारियों ने ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिंहा का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह और एरिया अध्यक्ष चंदन तिवारी ने ढोरी प्रबंधन पर मजदूरों की सुविधाओं में कटौती का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्पादन का ग्राफ बढ़ रहा है लेकिन सुविधाओं में कटौती हो रही है। खदानों में सड़क की स्थिति ठीक नहीं है।

एरिया सचिव प्रकाश कुमार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अख्तर अंसारी ने बताया कि ढोरी क्षेत्र में पेयजल पर हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, फिर भी समस्या बरकरार है। अधिकतर कोयला मजदूर पेयजल, बिजली, जर्जर आवास, और गंदगी जैसी समस्याओं से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों की मेहनत से ही ढोरी एरिया उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर मुनाफा कमाता है, इसके बावजूद उन्हें उचित सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

बैठक में जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि मैन पावर कम हो रहा है और बजट के अनुसार संडे ड्यूटी में कटौती जरूरी है। उन्होंने मजदूरों की सुविधाओं का ख्याल रखने का आश्वासन दिया और यूनियन के प्रतिनिधियों से कोयला उत्पादन में सहयोग की अपील की। इस मौके पर संयुक्त सचिव बिरेन्द्र वर्मा, रवि वर्मा और कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular