Homeबोकारोबेरमो विधानसभा से झामुमो चुनाव लड़ेगी, कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं: ...

बेरमो विधानसभा से झामुमो चुनाव लड़ेगी, कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं: हीरालाल

बेरमो विधानसभा से झामुमो चुनाव लड़ेगी, कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाएं: हीरालाल

Bermo: फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत करगली गेट स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यालय में शुक्रवार को झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो हर हाल में बेरमो विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी. उन्होंने कहा कि झामुमो बेरमो विधानसभा में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सभी कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव के लिए तैयार रहें. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय नेतृत्व यदि झामुमो के जगह सहयोगी दल को टिकट देती है तो उस फैसला को भी सभी कार्यकर्ता मानेंगे. उन्होंने बताया कि जिस तरह से हमारी सरकार ने एक से एक जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे अबुआ आवास योजना, पुरानी पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, हर 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन, बिरसा हरित क्रांति योजना, पारा शिक्षकों का सम्मान आदि बनाकर धरातल पर उतारी है, उससे झारखंड वासी काफी उत्साहित हैं और पुनः राज्य में झामुमो की सरकार चाहती है. इसलिए झामुमो के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि केंद्रीय नेतृत्व अपने पार्टी से उम्मीदवार बनाये. मौके पर वरीय नेता भोलू खान, फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, टिंकू महतो आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular