Homeबोकारोनावाडीह: पारा शिक्षक का बेटा बना पीजीटी शिक्षक, मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति...

नावाडीह: पारा शिक्षक का बेटा बना पीजीटी शिक्षक, मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

नावाडीह: पारा शिक्षक का बेटा बना पीजीटी शिक्षक, मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

Nawadih: नावाडीह प्रखंड के उपरघाट स्थित पोखरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंशी के सेवानिवृत्त पारा शिक्षक ठाकुर चंद महतो के छोटे पुत्र दिनेश कुमार महतो पीजीटी शिक्षक बने. उन्हें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुक्रवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

दिनेश कुमार महतो को नियुक्ति पत्र मिलने की सूचना मिलते ही गांव में खुशी का माहौल बन गया. माता खगिया देवी, भाई संतोष कुमार महतो, सनोज कुमार महतो, अजय कुमार महतो, शिक्षक प्रभाकर प्रसाद, पारा शिक्षक राजेश कुमार महतो, बालेश्वर कर्मकार, भैरो महतो, बिनोद बिहारी महतो आदि ने खुशी जाहिर की और मिठाई बांटी.

दिनेश कुमार महतो के पीजीटी शिक्षक बनने पर महिला बाल विकास मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी, प्रमुख पूनम देवी, झामुमों युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू, उप प्रमुख हरिलाल महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, झामुमों प्रखंड उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद महतो आदि ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

ठाकुर चंद महतो पिछले अक्टूबर 2023 में सेवानिवृत्त हुए थे. दिनेश कुमार महतो ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बंशी के स्कूल से की थी, जहां उन्होंने कक्षा एक से पांच तक पढ़ाई की. इसके बाद कैलाश स्मारक उच्च विद्यालय हरलाडीह से दसवीं, इंटर डीवीसी बोकारो थर्मल से, स्नातक झारखंड कॉलेज डुमरी से, और एमएससी इग्नू बोकारो से की. उन्होंने बीएड कोडरमा झुमरी तिलैया से किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular