Homeबोकारोलोक अदालत में 66 हज़ार मामलों का हुआ निष्पादन, 9 करोड़ की...

लोक अदालत में 66 हज़ार मामलों का हुआ निष्पादन, 9 करोड़ की हुई वसूली

लोक अदालत में 66 हज़ार मामलों का हुआ निष्पादन, 9 करोड़ की हुई वसूली

Tenughat: तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार, 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. इस अदालत में कुल 66,402 मामलों का निष्पादन हुआ और लगभग 9 करोड़ रुपए की समझौता राशि वसूल की गई. विभिन्न विभागों के मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें बिजली विभाग के 26,527 मामले, बैंक विभाग के 146 मामले, चेक बाउंस के 58 मामले, एसडीओ कोर्ट के 308 मामले और प्री-लिटिगेशन के कई मामले शामिल थे.

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन जिला जज प्रथम अनिल कुमार, कुटुंब न्यायालय प्रेम नाथ पांडेय, जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया.

लोक अदालत में त्वरित न्याय की प्राप्ति होती है और इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है. अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने लोक अदालत की सराहना की और कहा कि इससे आम जनता को शीघ्र न्याय मिलता है.

इस लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए चार बेंचों का गठन किया गया था. सभी न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular