नाबालिग बच्ची के दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपियों को गिरफ्तारी मांग को लेकर कैंडल मार्च
बेरमो
गोमिया में बिरसा सेना और माहेर द्वारा गोमिया में कैंडल मार्च निकाला. यह मार्च पेटरवार के एक आदिवासी बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद पुलिस की नाकामी के विरोध में था. सेना के लोगों ने हत्यारों को पकड़ने एवं कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. यह कैंडल मार्च शनिवार की शाम को आइइएल फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होकर बैंक मोड़ होते हुए पोस्ट ऑफिस मोड़ में पहुंच कर फिर वापस लौट गई. इस दौरान विरसा सेना के बोकारो जिलाध्यक्ष रविशन मांझी ने बताया कि दो माह पूर्व 5 मई को पेटरवार थाना अंतर्गत ओरदाना पंचायत में एक आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा आज तक उक्त बच्ची के हत्यारों को पकड़ने में विफल साबित हुई है. कहा कि विरसा सेना की मांग है कि अविलंब पुलिस हत्यारों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजे. जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो विरसा सेना द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. मौके पर विरसा सेना के जिला महासचिव मोतीलाल मांझी, वार्ड सदस्य राजकुमारी देवी, शिवचंद मुर्मू,सुनीता, पूनम आदि उपस्थित थे.