मुहर्रम को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
सिद्धार्थ पाण्डेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)
गुवा थाना में मुहर्रम को लेकर आज शनिवार शाम को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने की. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि मुहर्रम को लेकर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. उन्होंने शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में त्योहार मनाये जाने की अपील की. असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर सक्रिय कमिटी के मेंबर सजग रहेंगे. सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को दे. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर विशेष टीम नजर रखेगी, ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द के वातावरण को कोई शरारती तत्व बिगाड़ नहीं पायें. बाइकर्स तथा नशापान कर हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. मौके पर नजीर खान, सदर के हाजी मोहम्मद रमजान कुरैशी, नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी,मुखिया चांदमनी लागुरी,जानो चातर, शादाब खान, सुनीता समद, महफूज आलम, मोनु साह सहित अन्य मौजूद थे.