Homeझारखंडचाईबासा में वृक्ष कटाई की शिकायत सांसद जोबा मांझी से की

चाईबासा में वृक्ष कटाई की शिकायत सांसद जोबा मांझी से की

चाईबासा में वृक्ष कटाई की शिकायत सांसद जोबा मांझी से की

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमों) के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को गुवा में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सांसद जोबा माझी के सलाहकार मों तबारक खान ने की. बैठक में मनोहरपुर के पूर्व जिला पार्षद एवं झामुमों केंद्रीय सदस्य बामिया मांझी और गुवा के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगो भी शामिल थे.

बैठक में गुवा क्षेत्र में हो रही अवैध वृक्ष कटाई और लाल पानी एवं लाल मिट्टी के कारण हो रही पर्यावरणीय समस्याओं पर चर्चा की गई. तबारक खान ने बताया कि लौह अयस्क खदानों से निकला लाल पानी और लाल मिट्टी कारो और कोईना नदियों में मिलकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इससे न केवल जल स्रोत समाप्त हो रहे हैं, बल्कि जंगली जानवर भी गांव की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है.

किसानों और ग्रामीणों को माईंस प्रबंधन द्वारा कोई रोजगार, नौकरी या मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. बैठक में इस मसले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई और सांसद जोबा माझी को इस संबंध में प्रतिवेदन सौंपा गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!