कार्यकर्ताओं के अभिनंदन सह संकल्प सभा में जुटे सांसद और पूर्व विधायक
Bermo: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बेरमो विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अभिनंदन सह संकल्प सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संकल्प लिया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन करगली कल्याण मंडप में हुआ, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव में जीत-हार का फैसला बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बदौलत ही होता है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने भी अपने विचार साझा किए और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने झारखंड की वर्तमान सरकार की आलोचना की और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की. जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने भाजपा की विचारधारा और कार्यकर्ताओं की महत्ता पर जोर दिया.
इस अवसर पर कई प्रमुख कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे, जिन्होंने पार्टी की आगामी चुनावी तैयारियों और रणनीतियों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.