Homeबोकारोविस्थापितों ने परियोजना का किया चक्का जाम, आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित

विस्थापितों ने परियोजना का किया चक्का जाम, आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित

विस्थापितों ने परियोजना का किया चक्का जाम, आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित
बेरमो
सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविन्दपुर परियोजना में विस्थापित ग्रामीणों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत परियोजना का चक्का जाम कर दिया. आंदोलन की शुरुआत सोमवार की सुबह 6 बजे से शुरू हुई, जब बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और कोयले का आवागमन बाधित कर दिया, तब प्रबंधन आंदोलकारियों से वार्ता की. प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर मांग पर कार्रवाई की जाएगी. प्रबंधन के आश्वासन पर ग्राम विकास समिति लहरियाटांड़ ने 15 दिन के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया.
क्या हुई वार्ता
परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी और ग्रामीणों के बीच वार्ता में सहमति बनी कि 15 दिन के भीतर कम से कम 40 प्रतिशत विस्थापितों को प्रमाण पत्र प्रदान दे दिया जाएगा.
यदि प्रबंधन 15 दिन के भीतर विस्थापित प्रमाण पत्र नहीं दिया तो सोलहवें दिन से आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा.

इस वार्ता में स्थानीय जनप्रतिनिधि और समिति के अध्यक्ष चन्द्रिका रजक, बालगोविंद प्रजापति, सचिव दुलेश्वर प्रजापति और कृष्णा रजक शामिल थे. ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे सोलहवें दिन से आंदोलन को फिर से तेज करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular