Homeबोकारोबोकारो: इलेक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम में लगी आग, 17 स्कूटी जलकर...

बोकारो: इलेक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम में लगी आग, 17 स्कूटी जलकर राख, बगल के पैथोलॉजी लैब को भी चपेट में लिया

बोकारो: इलेक्ट्रिक स्कूटी के शो रूम में लगी आग, 17 स्कूटी जलकर राख, बगल के पैथोलॉजी लैब को भी चपेट में लिया

Bokaro: बोकारो के सेक्टर 4 स्थित जितेन्द्र सिनेमा हॉल के पीछे एक दुकान में सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग लग गई. आग की लपटें देखते-देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि बगल के पैथोलॉजी लैब को भी अपनी चपेट में ले लिया.

घटना की सूचना मिलते ही झारखंड सरकार और बीएसएल की एक-एक दमकल मौके पर पहुंची. दोनों दमकल ने मिलकर आग पर काबू पाया. इस बीच लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

शो रूम में खड़ी स्कूटी से निकलने लगा धुआं

इलेक्ट्रिक स्कूटी से अचानक धुआं निकलने लगा. जब तक शो रूम के लोग कुछ समझ पाते, धुआं आग में तब्दील हो गया. शो रूम के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग भयावह होती चली गई। शो रूम में रखी करीब 17 इलेक्ट्रिक स्कूटी जलकर खाक हो गई.

घटना स्थल के ऊपर की बिल्डिंग में एक लॉज चलता है. आग लगने के बाद बिल्डिंग में रह रहे छात्रों को आवाज देकर नीचे उतरने को कहा गया. खैरियत यह रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा और भी भयावह घटना हो सकती थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular