नावाडीह : आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल और बर्तन देगी सरकार: मंत्री बेबी देवी
नावाडीह
राज्य के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के मंत्री बेबी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को राज्य सरकार मोबाइल देगी. इसके साथ ही केंद्र के बच्चों को खाने का बर्तन भी मुहैया कराएगी. मंत्री बेबी देवी सोमवार को बोकारो जिला के नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित सामाजिक कुरीति निवारण प्रचार कार्यक्रम सह पोशाक वितरण के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही. इस कार्यक्रम में बोकारो के उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक कंचन सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमार और प्रखंड प्रमुख पुनम देवी शामिल थी।.
समारोह में मंत्री बेबी देवी ने प्रखंड के सभी सेविका व सहायिका को पोशाक, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र, तीन नव चयनित सेविकाओं को चयन पत्र, तीन दिव्यांगों को ट्राई साईकिल, और सात महिला लाभुकों के बीच कन्यादान योजना का चेक वितरण किया.
मंत्री बेबी देवी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार सामाजिक कुरीतियों को लेकर पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चला रही है. इसके तहत डायन प्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी, और विधवा पुनर्विवाह जैसी योजनाओं के योग्य महिला लाभुकों को दो लाख प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. शीघ्र ही सरकार आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के पोष्टिक आहार बनाने के लिए बर्तन और सेविका बहनों को मोबाइल फोन देने का काम करेगी.
उपविकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि समाज में अभी भी कुरीतियां ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पैर जमाए हुए हैं, जहां महिलाओं को डायन कहकर अत्याचार और शोषण किया जाता है. सरकार और प्रशासन ऐसी कुप्रथाओं को मिटाने के लिए संकल्पित हैं, और सेविका बहनें गांव में अभियान चलाकर डायन प्रथा, बाल विवाह और नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाएं.
इस मौके पर झामुमों युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू, नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, जिला सचिव जयनारायण महतो, प्रमुख पूनम देवी, उप प्रमुख हरिलाल महतो, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव नरेश विश्वकर्मा, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव सोनाराम हेंब्रम, मुखिया किरण देवी, जयंती देवी, गायत्री देवी, जयनाथ महतो, विजय कुमार रवि, पंसस निर्मल महतो, पति महतो, जयनाथ रजक, भरत दास आदि मौजूद थे.