गोमिया बीडीओ रोड़ पर बने पीसीसी पथ पहली बारिश में ही अनियमितता उजागर, डीसी से शिकायत
Gomia: गोमिया प्रखण्ड के ब्लॉक रोड की सड़क अभी बने तीन महीने भी नहीं गुजरे हैं कि सड़क से गिट्टी बाहर निकल गई है. कई जगह छोटे छोटे गड्ढे भी हो गए. इसके अलावा स्टीमेट पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. गोमिया विधायक ने उक्त सड़क का तामझाम के साथ शिलान्यास किया था, ताकि प्रखंड कार्यालय और कॉलोनी आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी लेकिन तीन महीने के बाद ही सड़क की हालत खराब होने लगी है. इस संबंध में गोमिया प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख मीना देवी ने बोकारो उपायुक्त से लिखित शिकायत की है और जांच की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि गोमिया ब्लॉक रोड के राजा राम होटल से प्रखण्ड कार्यालय होते हुए मुन लाईट चौक तक DMFT मद से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग 88 लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है, लेकिन अभी तीन महीने भी नहीं गुजरे हैं कि सड़क पर गिट्टी दिखने लगी है. कई जगह छोटे छोटे गड्ढे भी होने लगे हैं.
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है कि कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता द्वारा इस योजना का प्राक्कलन बिना स्थल निरीक्षण किए ही बना दिया. दरअसल राजराम होटल से मून लाइट चौक की दूरी करीब एक हज़ार मीटर है, जबकि स्टीमेट पंद्रह सौ मीटर का बना दिया गया. जब काम शुरू हुआ और पांच सौ मीटर का काम बच गया तो उसे दूसरे स्थान पर निर्माण कर दिया गया. जहां पांच सौ मीटर पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है वहां कुछ माह पूर्व ही सड़क बनी थी.
कार्यपालक अभियंता ने क्या कहा?
इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी यदि गड़बड़ी हुई है तो कार्रवाई भी होगी.