कथारा: चार महीने का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर आऊटसोर्सिंग के मजदूरों ने रोका काम
Kathara: सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान में वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरूवार को आऊटसोर्सिंग में काम करने वाले मजदूरों ने काम रोक दिया. वे चार महीने के बकाया वेतन भुगतान की मांग पर अड गए. मजदूरों ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि एनईपीएल कंपनी बीते चार महीने से वेतन भुगतान नहीं कर रही है. कई बार वेतन भुगतान करने की मांग की, मगर हर बार अश्वासन मिलता है पर वेतन नहीं मिला. विवशता पूर्ण आज कार्य को बाधित करना पड़ा. इस दौरान मजदूरों ने कई और समस्या बताई. उन्होंने कहा कि कार्य कर रहे मजदूरों को अबतक आई कार्ड और सेफ्टी शू भी उपलब्ध नहीं कराई गई है. डीजीएमएस के गाइड लाइन है कि बिना जूता और सेफ्टी गार्ड के बिना काम नहीं करना है. यह नियम का उल्लघंन है। मजदूरों ने बताया कि वे 136 मजदूर है, जो एनपीएल कंपनी में कार्यरत हैं. इस दौरान मजदूरों ने जमकर प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.