पेटरवार: उत्पाद विभाग ने अंगवाली में किया छापेमारी, 172 लीटर विदेशी शराब जब्त
Petarwar: गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना अंतर्गत अंगवाली ग्राम में छापेमारी किया. तलाशी क्रम में उमा शंकर साव के घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांडों जैसे मैकडॉवेल न. 1, रॉयल स्टैग, स्टार्लिंग बी 7, 8 पीएम आदि के लेबल, ढ़क्कन एवं होलोग्राम बरामद हुआ. इस मामले में उमा शंकर साव एवं आपूर्तिकर्ता पवन नायक पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
छापेमारी अभियान में विदेशी शराब 172.755 लीटर जब्त किया गया. छापेमारी टीम में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी सहित गृहरक्षक बल शामिल थे.