कॉलोनी को स्वच्छ एवं हरियाली बनाये रखना संगठन का उद्देश्य: उदय कुमार सिंह
Bermo: ढ़ोरी रिजनल अस्पताल कॉलोनी के विकास के उद्देश्य से शिव मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में कॉलोनी की विकास योजनाओं पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से युवा संघ रीजनल कमिटी का गठन किया गया. इस कमिटी में उदय कुमार सिंह को अध्यक्ष, रमेश मिश्रा को सचिव, शकील अख्तर को कोषाध्यक्ष और संदीप कुमार महतो व अभिषेक कुमार को संगठन सचिव नियुक्त किया गया.
कार्यसमिति के अन्य सदस्यों में मुकेश मिश्रा, दशरथ उरांव, अमित सिंह, विक्रम कुमार, आतिफ अंसारी, चुनचुन सिंह, रोहित कुमार, रंजीत कुमार, ईशा करण, सोनू कुमार और सन्नी कुमार शामिल हैं। कॉलोनी वासियों ने समिति से कॉलोनी के विकास के लिए काम करने की आशा व्यक्त की है.
कमिटी के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलोनी का विकास उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसमें स्वच्छता और हरियाली बनाए रखना प्रमुख है. उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण, सड़क निर्माण, नाला पर स्लैप लगाना, झाड़ी की सफाई, सामुदायिक भवन का निर्माण, स्कूल के पास मंदिर में शेड का निर्माण, और अन्य निर्माण कार्यों की प्राथमिकता बताई. उन्होंने कहा कि नगर परिषद, सीसीएल और स्थानीय विधायक के सहयोग से समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा.
इस मौके पर कई स्थानीय लोग भी उपस्थित थे, जिनमें चूल्हन सिंह, शंकर दयाल सिंह, बिनोद सिंह, अजय झा, अरुण सिंह, राजीव महतो, दशरथ यादव, शिवकुमार, बबलू यादव, विक्रम राम, संदीप कुमार, राजा कुमार हरी, सहदेव पासवान, बिरजू राम, जतन दास, छोटका बहादुर, और राजेश राम शामिल थे.