Homeबोकारोकार्मेल स्कूल करगली में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों की हुई बैठक

कार्मेल स्कूल करगली में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों की हुई बैठक

कार्मेल स्कूल करगली में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों की हुई बैठक

बेरमो
कार्मेल स्कूल करगली में शनिवार को डॉ० राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गान से हुआ. प्राचार्यों का स्वागत विद्यालय की सिस्टर शेरीन जोसफ ने किया.

बैठक में डॉ० राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के अध्यक्ष सह डीपीएस पब्लिक स्कूल बोकारो के प्राचार्य डॉ० एएस गंगवार, उपाध्यक्ष सह जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, महासचिव सह एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा तथा अन्य विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे. बैठक में सीबीएसई द्वारा जारी सर्कुलर पर चर्चा की गई और विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यक्रम को समय पर करने पर विचार-विमर्श हुआ। गुरु वशिष्ट सम्मान समारोह रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास में कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक में नए पदाधिकारियों का चयन किया गया. उपाध्यक्ष के पद पर हॉली क्रोस स्कूल चंदनक्यारी के प्राचार्य कमला पॉल और कोषाध्यक्ष के पद पर पेटाकॉस्टल एसेंबली स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर करुणा प्रसाद का चयन हुआ. इस दौरान ई-मैगजीन का विमोचन श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या पी शैलेजा जया कुमारी ने किया.

बैठक के समापन में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने किया. बैठक में मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, क्रिसेट पब्लिक स्कूल, एमजीएम हायर सेकेंडरी, संतपाल मॉडर्न स्कूल बीटीएस, लोयोला इंग्लिश मीडियम गोमिया, सेन फोर्ड स्कूल जैनामोड़ तथा रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!