श्रमिकों का साथ और विश्वास, संगठन की शक्ति है: कुमार जयमंगल
कथारा
आरसीएमयू (राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन) का प्रतिनिधिमंडल बेरमो विधायक और यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष से मिलकर कथारा क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की. इस बैठक में श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने उन्हें गंभीरता से सुना गया.
श्रमिकों नेताओं की बात सुनने के बाद बेरमो विधायक ने आश्वासन दिया कि श्रमिकों का साथ और विश्वास संगठन की शक्ति है. श्रमिक समस्याओं को किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.
उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) मद की योजनाओं के तहत सामूहिक विकास कार्यों को कराने का आश्वासन दिय.
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस, ने बताया कि क्षेत्र की कई समस्याएं वर्षों से लंबित हैं और प्रबंधन की कमजोर इच्छा शक्ति के कारण उनका समाधान नहीं हो पा रहा है. यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वे जोरदार आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि श्रमिक उत्पादन बढ़ाने के लिए गंभीर हैं, लेकिन प्रबंधन को भी श्रमिकों के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी.
इस अवसर पर महम्मुद अंसारी, वेदव्यास चौबे, नसीम अख्तर, प्रमोद यादव, तुलसी देवाशीष, संतोष सिन्हा, बीएन तिवारी, आनंद मांझी, कांग्रेस के पंचायत सचिव राजेंद्र वर्मा, लकी सिंह सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे.