Homeबोकारोगोमिया के मजदूर की मुंबई में मौत, शव लाने की हो रही...

गोमिया के मजदूर की मुंबई में मौत, शव लाने की हो रही है तैयारी

गोमिया के मजदूर की मुंबई में मौत, शव लाने की हो रही है तैयारी
Gomia: गोमिया प्रखंड के हुरलुंग गांव के निवासी मजदूर कपिल देव महतो की रविवार को मुंबई में निधन हो गया। वह मुम्बई के एक होटल में काम करता था. उसकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी. आज सुबह 7 बजे साइन हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया.

कपिल देव महतो की शव लाने के लिए उनके घर वालों ने समाजसेवी रोहित पटेल को सूचना दी. रोहित पटेल ने गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो को सूचित किया। विधायक के सहायता से बॉडी लाने का प्रयास किया जा रहा है. श्रम विभाग बोकारो जिला को भी अवगत कराकर आवेदन दिया गया है. विधायक ने विभाग से तत्काल राहत राशि के रूप में उनके घर वालों को सोमवार तक 50 हज़ार रुपये दिलाने का आश्वासन दिया है.

विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने होटल मालिक पर दबाव डालकर बॉडी को भेजने के लिए तैयार करवाया और तत्काल 25 हज़ार की राशि होटल मालिक ने दी है. बॉडी को फ्लाइट के माध्यम से लाया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular